WhatsApp स्कैम: लोगो को UK में मुफ्त वीजा और नौकरियों की पेशकश करने वाले मिल रहे मैसेज

दिल्लीः इन दोनों इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp यूजर्स को यूके में मुफ्त वीजा और नौकरियों की पेशकश करने वाले मैसेज मिल रहे हैं. यह मैसेज कथित तौर पर फेक हैं. स्कैमर्स इसे बैंक डिटेल और यूजर्स की अन्य संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने के लिए भेज रहे हैं. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि यह मैसेज यूके सरकार की ओर भेजे जा रहे हैं. WhatsApp पर चल रहे इस फिशिंग स्कैम में उन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जो यूके में नौकरी करना चाहते हैं.

मैसेज में कहा गया है कि यूके को 2022 में 1 लाख से अधिक वर्कर्स की जरूरत है, इसलिए सरकार जॉब फेस्ट का आयोजन कर रही है. व्हाट्सऐप मैसेज में लोगों से 1,86,000 रिक्त स्थानों के लिए आवेदन करने का आग्रह किया गया है.

टारगेट पर नौकरी तलाश रहे लोग
मालवेयरबाइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कई यूजर्स ने यूके सरकार की ओर से फेक मैसेज मिलने की शिकायत की है. साइबर क्रिमिनल सरकारी अधिकारियों का वेश धारण कर के उन यूजर्स को निशाना बना रहे हैं, जो नौकरी के लिए यूके जाने के इच्छुक हैं. इन फेक मैसेज में दावा किया गया है कि यूके सरकार 186,000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए एक भर्ती अभियान चला रही है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker