बद्रीनाथ धाम के सिंहद्वार में दरार पड़ने की खबर जंगल में आग की तरह फैली
दिल्लीः बद्रीनाथ धाम के सिंहद्वार में दरार पड़ने की खबर जंगल में आग की तरह फैली है. हालांकि मंदिर समिति ने इसे पूरी तरह अफवाह करार दिया है. दरअसल इन दिनों बद्रीनाथ धाम में एक ओर जहां केदारनाथ की भांति मास्टर प्लान का निर्माण कार्य चल रहा है. इस मास्टर प्लान के तहत बद्रीनाथ धाम में कई नए निर्माण कार्य हो रहे हैं. उसी बीच बद्रीनाथ धाम में सिंहद्वार में दरार पड़ने की खबर सामने आई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
बद्रीनाथ धाम के सिंहद्वार पर पूर्व में भी दरारें पड़ी हुई थी. उन्हें ठीक करने के लिए बद्रीनाथ धाम में जियोलॉजिकल सर्वे कराया गया, जिसमें दरार को ठीक करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक योजना बनाई है. इस योजना की लागत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके तहत बद्रीनाथ मंदिर परिसर के पास सिंहद्वार पर पड़ी दरार को ठीक किया जाएगा.
बद्रीनाथ धाम में जो मास्टर प्लान का कार्य चल रहा है, उसके तहत भी बद्रीनाथ मंदिर परिसर का सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है. मंदिर परिसर के आसपास सभी स्थानों को सुरक्षित करने की योजना है.