राहुल-प्रियंका और CM नितीश कुमार ने ली लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की जानकारी
दिल्लीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव असंतुलित होकर अपने घर में गिर गए थे. इस घटना में उनके कंधे में फ्रैक्चर आया है. इलाज के लिए उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लालू यादव लगातार ICU में ही हैं. अब उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराने की तैयारी है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार फोन कर लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं. सीएम नीतीश फोन से लगातार तेजस्वी यादव के संपर्क में हैं. बताया जााता है कि जिस दिन लालू प्रसाद यादव के साथ हादसा हुआ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस दिन भी तेजस्वी यादव को कॉल कर दिग्गज नेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी तेजस्वी यादव को फोन कर उनका हाल-चाल जाना. वहीं, डॉक्टरों ने राजद सुप्रीमो की हालत स्थित बताई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नेता तिपक्ष तेजस्वी यादव को फोन कर दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली थी. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को कॉल कर उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का हाल-चाल जाना. प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी तेजस्वी से फोन पर बातचीत की है. राहुल और प्रियंका ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है. साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर तेजस्वी से लंबी बातचीत की. बता दें कि लालू प्रसाद यादव लगातार आईसीयू में भर्ती हैं और अब उन्हें दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी है.