विडिओ: तूफ़ान के बीच दिखा परिंदो का हौसला

दिल्लीः सोशल मीडिया पर हर रोज़ तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो हमें हंसाते-गुदगुदाते हैं तो कुछ ज़िंदगी की सीख दे जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल (Viral Video Of Birds) हो रहा है, जिसमें दो पक्षी खराब मौसम में भी एक-दूसरे के साथ डटे हुए हुए हैं. वीडियो को देखकर आप भी ये बात ये सीख लेंगे कि मुश्किल में साथ कैसे निभाते हैं.

वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video On Social Media) में दो पक्षी खराब मौसम में एक दूसरे के साथ एक तार पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @ipskabra से साझा किया है. उन्होंने वीडियो के ज़रिये लोगों को आज के जीवन में भी एक-दूसरे के साथ खड़े रहने का हौसला इन पक्षियों से सीखने की सलाह दी है.

वायरल हो रहे वीडियो में एक तार पर दो परिंदे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. पीछे तेज़ हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है. इसी बीच ये दोनों ही पक्षी खुद को संभालने में लगे हैं. जब उनके लिए संभलना मुश्किल लगता है तो वे अपने पंखों से एक-दूसरे को सहारा देने लगते हैं. वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा ने शेयर करते हुए इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा है- जीवन में कितने भी आँधी-तूफान आयें, जो सच में अपने होते हैं, वो और मज़बूती से साथ खड़े होते हैं. वीडियो में दो पक्षी मुश्किल वक्त में भी एक दूसरे का साथ निभाते हुए दिख रहे हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker