बदन पर जाली जैसा टॉप पहन निया शर्मा ने करा डाला ऐसा फोटोशूट, सोसल मीडिया पर लगाई आग
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) बोल्ड आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं। हसीना अक्सर ही अपने सेक्सी लुक्स से इंटरनेट पर आग लगाती रहती हैं। ऐसा भी कुछ पिछले दिनों भी देखने को मिला था, जब उन्होंने अपने लुक में बोल्डनेस का तड़का कुछ यूं लगाया कि उनका स्टाइल भी देखने लायक हो गया। हसीना का ये फोटोशूट खूब वायरल हुआ था। वैसे भी अदाकारा हमेशा ही उन कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं, जिसमें उनका फिगर अच्छे से हाईलाइट होता है
निया को ब्लैक कलर बेहद पसंद है और अक्सर इस रंग के आउटफिट्स में स्पॉट किया जाता है। इस बार हसीना ने ट्यूब क्रॉप के साथ मिनी स्कर्ट को मैच किया था।
ऑफ-शोल्डर पैटर्न वाले इस क्रॉप टॉप में निया अपना क्लीवेज पोर्शन हाईलाइट करती दिख रही थीं। वहीं उन्होंने जिस स्कर्ट को पहना था, उसमें लगे स्टड्स उसे काफी स्टाइलिश बना रहे थे।
निया ने अपने इन आउटफिट्स के साथ राइन्सटोन फिशनेट टॉप पहना था, जो उनके लुक में स्टाइल कोशंट बढ़ाने का काम कर रहा था। हसीना अपने इस लुक में फिगर और टोन्ड लेग्स दोनों ही फ्लॉन्ट करती दिख रही थी।
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए ब्लैक प्वॉइंटेड हील्स, सिल्वर चेन नेकलेस, मैचिंग ब्रेसलेट के साथ बोल्ड रेड लिप्स, हेवी मेकअप और मेसी पोनीटेल में राउंड-ऑफ किया था।
निया को अपने लुक को क्लासी रखना बखूबी आता है। इस तस्वीर में वह ब्लैक ट्राउजर्स और हॉल्टर नेकलाइन के टॉप में दिख रही हैं। जिसे कॉलेज या फिर फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट करने वाली गर्ल्स आसानी से कैरी कर सकती हैं।
इस तस्वीर में वह वाइट कलर के ट्राउजर्स के साथ ऑफ-शोल्डर रुच्ड टॉप पहने दिख रही हैं, जो काफी सेक्सी और स्टाइलिश लग रहा है। गले में डायमंड नेकलेस के साथ हेवी आई मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया है।