शिकागो फ्रीडम परेड में गोली बरसाने वाला रॉबर्ट क्रीमो उर्फ बॉबी आखिर है कौन ?
दिल्लीः अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) पर शिकागो में फ्रीडम डे परेड के दौरान गोलीबारी मामले में 22 साल के संदिग्ध हमलावर रॉबर्ट ई क्रीमो उर्फ बॉबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. क्रीमो एक रेपर है, वह हमला करने के बाद भागने की फिराक में था. इलेनॉय राज्य के हाईलैंड पार्क की घटना में 6 लोगों की मारे गए थे, जबकि 57 लोग घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोमवार को बॉबी ने हाईलैंड पार्क के पास एक इमारत की छत से अंधाधुंध गोलियां दागी थीं. इस गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई और 57 घायल हो गए थे. अचानक गोलीबारी से परेड मैदान में अफरातफरी मच गई थी. दहशत के मारे लोग भाग खड़े हुए थे. पुलिस के मुताबिक, परेड स्थल से जान बचाकर निकले कई लोगों ने बताया कि उन्होंने खून से सनी कई लाशें देखी हैं.
संदिग्ध आरोपी रॉबर्ट क्रीमो होंडा कार से भाग रहा था. इस कार पर इलिनॉय प्रांत की नंबर प्लेट लगी थी. संदिग्धों का विवरण रखने वाली एक ऑनलाइन एजेंसी के अनुसार उसका चेहरा पतला और गर्दन पर टैटू हैं. इस पहचान के आधार पर ही उसे दबोचा गया.