छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू की
दिल्लीः छत्तीसगढ़ में साल 2023 के नवंबर-दिसंबर में विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. चुनाव से पहले पिछले चुनावों के कड़वें अनुभवों को देखते हुए केंद्रीय बीजेपी अभी से चुनावी मोड में आ चुकी है. दरअसल प्रदेश के नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है कि उनसे विधानसभा और संसदीय क्षेत्र में कमजोर बूथ की पहचान करें और उसे दुरूस्त करने के लिए कार्यक्रम सहित योजनाएं तैयार करें, जिसकी तैयारी बीजेपी में शुरू हो चुकी है.
बीजेपी के रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कमजोर बूथों की पहचान की जा रही है. उन बूथों पर केंद्र के योजनाओं को बताने का प्लान किया जा रहा है. क्योंकि इससे भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस पार्टी से लड़ने यह एक बेहतर तरीका है. बता दें कि हाल ही में बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने दिल्ली में एक बैठक आयोजित की. बैठक से लौटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा था कि ऐसे राज्य जहां बीजेपी की सरकार नहीं है या फिर वहां बीजेपी स्थिति ठीक नहीं है, उन राज्यों में बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाई गई है.
लगातार पंद्रह सालों तक सत्ता में रहने वाली बीजेपी 2018 की हार को भुलाते हुए 2023 में सत्ता में वापसी करना चाहती है, जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. ऐसे में बीजेपी की यह कवायद कितना रंग लाएगी यह तो वक्त तय करेगा. फिलहाल इतना तो तय है कि बीजेपी की इस तैयारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है.