अफगानिस्तान: तालिबान के काफिले पर हुआ हमला,20 आतंकी जख्मी
दिल्लीः अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान सदस्यों को ले जा रहे एक काफिले पर हमला किया गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, सोमवार सुबह हुए इस धमाके में 20 से ज्यादा तालिबानी सदस्यों के जख्मी होने की खबर है. तालिबान की तरफ से अभी तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं की गई है.
टोलो न्यूज के मुताबिक, अज्ञात लोगों ने तालिबान 207 अल-फारूक कोर के सदस्यों को हेरात शहर के केंद्र में ले जा रही एक मिनीबस पर हमला किया. हमले में घायलों की संख्या का जिक्र नहीं किया गया है.
मीडिया आउटलेट ने ट्वीट थ्रेड में कहा, “हेरात पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहम्मद शाह रसूल ने बताया कि ये घटना सोमवार सुबह हेरात के चौथे पुलिस जिले में हुई. अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वाहन पर हमला किया.”
इससे पहले 2 जुलाई को अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत के एक धार्मिक स्कूल में अज्ञात लोगों ने हथगोला फेंका था. जिसमें 8 लोग घायल हो गए थे.