गौहर खान की खूबसूरती बनी उनके फिल्म से बाहर होने की वजह?, क्यों गवाया स्लमडॉग मिलेनियर मे रोल
गौहर खान टीवी से लेकर बॉलीवुड और अब व्ज्ज् पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी है। लेकिन गौहर को अपनी करियर में असली कामयाबी तब मिली जब वो टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनी। गौहर ने लोगो का दिल जीतकर बिग बॉस की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी। वही एक्ट्रेस को लोग उनकी एक्टिंग और उनके नेचर के अलावा उनकी खूबसूरती के लिए भी पसंद करते है। गौहर खान नैचुरली इतनी हसीं दिखती है कि उन्हें मेकअप की भी जरूरत नही है। लेकिन क्या आपको बता है एक्ट्रेस की ये खूबसूरती ही उनके रास्ता का कांटा बन गयी थी? अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने हैरान कर देने वाला खुलासा करते हुए बताया कि ज्यादा खूबसूरती की वजह से उन्होंने एक बड़ा प्रोजेक्ट गंवा दिया था। फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए गौहर ने कई बार ऑडिशन दिया था। फ्रीडा पिंटो और देव पटेल की साल 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ की जमकर प्रशंसा हुई थी। इस फिल्म को ग्लोबली पसंद किया गया था। गौहर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि डैनी बॉयल ने इस फिल्म के लिए उनका कई बार ऑडिशन लिया था।
गौहर खान ने बताया कि ‘अच्छे रोल को पाने के लिए कोई फॉर्मूला नहीं होता है। आप अच्छे दिखते हैं तो भी सफलता की गारंटी नहीं है। मुझे अपनी लाइफ के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स से सिर्फ इस वजह से हाथ धोना पड़ा क्योंकि मैं अच्छी दिखती थी, और ये प्रोजेक्ट था स्लमडॉग मिलेनियर। मैं डैनी बॉयल से मिली और पांच राउंड ऑडिशन दिया। पांचवे राउंड के बाद उन्होंने कहा कि आप शानदार एक्टर हैं, क्या आपने इंडिया में ही ट्रेनिंग ली है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उस समय मुझे शायद ही कोई एक्सपीरिएंस था, मैंने कहा कि हां मैंने इंडिया में ही ट्रेनिंग ली है। उन्होंने कहा, आप ऐसे बोलती हैं, जैसे बाहर के एक्टर बोलते हैं, कैसे सीखा आपने? मैंने कहा कि मुझे नहीं मालूम, मैं बस कोशिश करती हूं। फिर उन्होंने कहा, आप शानदार एक्टर हैं लेकिन हम आपको कास्ट नहीं कर पाएंगे क्योंकि मुझे तीन एज ग्रुप को मैच करना है और स्लमडॉग मिलेनियर में आपके फेस के साथ नहीं रख सकता। मैंने कहा कि मैं स्लम में भी हो सकती हूं। लेकिन फिर भी ये फिल्म उनके हाथ से फिसल गयी।