बिहार: शव को लेकर जाती एम्बुलेंस को ट्रक ने ठोका,2 मौत
दिल्लीः बिहार के रोहतास जिले में नेशनल हाईवे 2 पर गुरुवार सुबह एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य के घायल होने की खबर है। एंबुलेंस सवार लोग झारखंड के बोकारो से शव लेकर दाह संस्कार के लिए यूपी के बनारस जा रहे थे। तभी खुरमाबाद गांव के पास यह हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस की तेज रफ्तार में आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल एक शख्स को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलने पर चेनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि मृतक आपस में रिश्तेदार थे और बोकारो के रहने वाले थे। वे अपने परिजन का शव लेकर बनारस में दाह संस्कार के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इससे एनएच पर जाम लग गया।