शिवसेना ने अपने बागी विधायकों की तुलना जिन्ना से करी

दिल्लीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बागी नेता एकनाथ शिंदे के बीच खींचतान का दौर लगातार जारी है. दोनों तरफ से लगातार जुबानी जंग देखी जा रही है. इस बीच शिवसेना ने एक बार फिर से बागी विधायकों पर निशाना साधा है. अपने मुखपत्र ‘सामना’ में इन बागियों की तुलना रावण से की है. इसके अलावा संपादकीय में बीजेपी पर भी हमले किए गए हैं. बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात की.

सामना में बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए लिखा है, ‘राम का नाम लेते हो और रावण का कार्य करते हो! शिवसेना की अयोध्या जलाने ही ये लोग निकले हैं. रावण कितना भी बलवान हो फिर भी विजय प्रभु रामचंद्र की ही होती है. बागियों को 11 जुलाई तक गुवाहाटी में ही रहना पड़ेगा और कल महाराष्ट्र में केंद्रीय सुरक्षा लेकर लौटे तो चूहों की तरह बिल में छुपकर रहना पड़ेगा.’

इतना ही नहीं शिवसेना ने अपने बागी विधायकों की तुलना जिन्ना से भी कर डाली. लिखा है, ‘हिंदुस्तान को तोड़कर जिन्ना ने पाकिस्तान बनाया लेकिन वो देश न रहकर पृथ्वी का एक ‘गर्त’ ही बन गया है. वैसी ही दशा बागी वगैरह कहे जानेवाले झाड़ी-पहाड़ गुट की होनेवाली है. इसलिए जिनकी आत्मा आज भी जीवित है, उन्हें इस ‘गर्त’ से बाहर निकलना चाहिए और महाराष्ट्र के स्वर्ग में आना चाहिए.’

शिवसेना ने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी की तुलना नारद मुनि और अजगर से की. लिखा है, ‘बीजेपी का काम नारद मुनि की तरह चलता है. भाजपा अपने मित्रों, सहयोगी पक्षों का ‘निवाला’ निगलने पर ही शांत होती है, ये अब झाड़ी में बैठे विधायक और नेताओं को जल्द ही पता चलेगा. इन विधायकों के गुट को महाशक्ति के अजगर ने लपेट लिया है. ये अजगर पूरा बकरा जैसे निगलता है, वैसे ही आगे चलकर इस गुट को भी निगल जाएगा.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker