छत्तीसगढ़ में करना के बढ़ते केस,24 घंटे में 186 नए मरीज मिले

दिल्लीः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को प्रदेश में 186 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 851 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 222 रायपुर व 170 एक्टिव केस दुर्ग जिले में हैं। पखवाड़ेभर से रायपुर व दुर्ग जिला हॉट जोन बने हुए हैं। कोरोना के बढ़ते केस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राज्य शासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी एयरपोर्ट व राज्य की सीमाओं पर कोविड जांच अनिवार्य कर दिया है। इधर सीएस ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने और कोविड नियमों का सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं।  

राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मुताबिक मंगलवार को 14 हजार 360 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 186 नए संक्रमितों मिले हैं। दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 47 मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 84 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है, जबकि 8 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश के 3 जिलों गरियाबंद, सुकमा और नारायणपुर में कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.22% से बढ़कर 1.30 पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 14 हजार 36 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 11 लाख 54 हजार 53 लोग संक्रमित हो चुके हैं।  

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 19 जिलों में कोरोना के 186 मरीज मिले हैं। रायपुर जिले में 46 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके बाद दुर्ग में 47, बिलासपुर में 21, बलौदाबाजार में 16, बेमेतरा में 14, राजनांदगांव में 6, जशपुर, बलरामपुर एवं रायगढ़ में 5-5, बालोद में 4, कोरबा, जांजगीर-चांपा व महासमुंद में 3-3, मुंगेली व कांकेर में 2-2, बीजापुर, पेंड्रा-मरवाही, बस्तर व धमतरी में 1-1 मरीज मिले हैं। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने सावधानी जरूरी है। मास्क का उपयोग करें। लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करा लें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker