ब्रिटिश पीएम ने हाल ही में यूक्रेन का दौरा करने के बाद,जेलेंस्की को भेजा UK आने का न्योता
दिल्लीः रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. ब्रिटेन लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है. यूक्रेन यूरोपीय संघ की सदस्यता की कोशिशों में भी जुटा है. इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिर जेलेंस्की को लंदन आने का न्योता भेजा है. बोरिस जॉनसन ने कहा कि जेलेंस्की को लंदन आना चाहिए और महारानी एलिजाबेथ-2 से मुलाकात करनी चाहिए.
ब्रिटिश पीएम ने हाल ही में यूक्रेन का दौरा किया था. जेलेंस्की के साथ उन्होंने कीव की सड़कों पर युद्ध के हालात का जायजा भी लिया था. ब्रिटेन ने इस जंग में यूक्रेन की हर संभव मदद का ऐलान किया है. ब्रिटेन ने जंग के लिए यूक्रेनी सेना को कई हथियार भी मुहैया कराए हैं.
द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की की ये यात्रा अक्टूबर में प्रस्तावित है. बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी ने पहले ही इस विचार को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ समन्वय बनाना चाहते हैं, ताकि क्वीन एलिजाबेथ के साथ पूर्ण राजकीय मुलाकात के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके.
उल्लेखनीय है कि क्वीन एलिजाबेथ 1952 में राजगद्दी पर बैठी थीं. हाल ही में उनके शासन को 70 साल पूरे हुए हैं. बीते दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लंदन की यात्रा की थी और महारानी से मुलाकात भी की थी.
इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने 17 जून को कीव का अचानक दौरा किया था. इस दौरान यूक्रेन जंग पर बातचीत के बाद उन्होंने ज़ेलेंस्की को क्वीन एलिजाबेथ पर लिखी गई रॉबर्ट हार्डमैन की एक किताब गिफ्ट की थी. इस किताब का नाम क्वीन ऑफ़ अवर टाइम्स: द लाइफ़ ऑफ़ एलिजाबेथ II है.