मुंबई: 3.5 करोड़ रुपये का गांजा जब्त,दो लोग गिरफ्तार
दिल्लीः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजा दिया. एनसीबी की जोनल टीम ने एक अंतर राज्यीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है. एनसीबी ने नेसोलापुर मुंबई हाइवे पर एक वाहन में घूम रहे तस्कों के पास से 286 किलोग्राम मादक पदार्थ को जब्त किया. पकड़े गए मादक पदार्थ की बाजार में कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है.
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सोमवार की रात को टीम ने मादक पदार्थ रोधी अभियान के दौरान दो लोगो को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि एनसीबी को सूचना मिली थी एक गिरोह भारी मात्रा में मादक पदार्थ मुंबई भेजने की योजना कर रहा है
अधिकारी ने बताया कि इस सूचना के बाद अलग अलग जांच एजेंसियां हरकत में आई और तस्करों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई. उन्होंने बताया कि एनसीबी को एक वाहन के बारे में पता चला जिसका इस्तेमाल पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी मात्रा में गांजा भेजपने के लिए किया गया था.
Maharashtra | The NCB-Mumbai has apprehended two key drug peddlers, and seized 286 kg of high-grade Ganja worth 3.5 crores, in a major crackdown on drug smuggling. A preliminary investigation hints at the involvement of an inter-state drug syndicate. pic.twitter.com/NDnSMjODMf
— ANI (@ANI) June 27, 2022
अधिकारी के अनुसार तस्करों को पकड़ने के लिए सोलापुर-मुंबई हाईवे पर दो दिनो के लिए फील्ड ऑपरेशन चलाया गया और टीमों को तैनात किया गया. इसी दौरान रविवार रात को दो लोगों के साथ एक संदिग्ध कार को रोका गया था. तलाशी के दौरान उनके पास से 95 पैकेट में 286 किलोग्राम गांजा मिला जिसे अब जब्त कर लिया गया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.