सांगली सामूहिक आत्महत्या केस: तांत्रिक ने दिया था परिवार के सभी नौ लोगों को जहर
दिल्लीः महाराष्ट्र के सांगली के म्हैसाला में एक ही परिवार के 9 लोगों के कथित सामूहिक आत्महत्या के मामले में एक जबर्दस्त ट्विस्ट आया है। इस मामले में तांत्रिक समेत कई आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में ऐसी बात सामने आई है जिससे केस पूरी तरह से बदल गया है। पुलिस ने कहा है कि तांत्रिक ने ही परिवार के सभी लोगों को जहर पिलाई थी और मामले को सामूहिक आत्महत्या की तरह दिखाने की कोशिश भी की।
पिछले सप्ताह सोमवार को जानवरों के डॉक्टर माणिक वनमोरे, उनके भाई पोपट वनमोरे, 72 वर्षीय मां, पत्नियों और बच्चों समेत जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने कथित सुसाइड नोट के आधार पर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।दावा किया गया था परिवार ने कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था और उसे वापस नहीं कर पा रहे थे। कर्ज न चुका पाने के चलते परिवार को लगातर अपमानित किया जा रहा था और इसी वजह से सबने एक साथ जान देने का फैसला किया।