UP: आज से लगातर पांच दिनों के लिए गर्मी से मिल सकती है राहत
दिल्लीः गर्मी और उमस से राहत देने वाली फुहारें मंगलवार से पड़ सकती हैं। पर मौसम में बदलाव सोमवार से ही देखने को मिलेगा। मंगलवार से चार-पांच दिन बदली और बरसात की संभावना जताई है। पारा में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। यह मानसून पूर्व की गतिविधियों का हिस्सा होगा। स्थानीय कारकों का सहयोग ना मिलने से मानसून अभी सोनभद्र के इलाकों में ही ठहरा है। मंगलवार से मानसून की बारिश शुरू होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक शुरुआत भारी बारिश से हो सकती है। पहले दिन हल्की और मध्यम, दूसरे दिन तेज बारिश के आसार हैं।
लखनऊ रविवार को भी गर्मी और उमस से जूझता रहा। उमस इतनी थी पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा था। सुबह आर्द्रता 66 फीसदी थी। शाम को इसमें कमी आई। दिन में हवा भी ना के बराबर चल रही थी। इससे गर्मी और उमस अधिक महसूस हो रही थी। रविवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा। रात में गर्मी थी। न्यूनतम पारा 30.1 डिग्री रहा।
पारे में ज्यादा फर्क नहीं
मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार से मौसम में बदलाव नजर आएगा। कहीं-कहीं बदली रहेगी। पारे में ज्यादा फर्क नहीं आएगा। पर मंगलवार को बदली,एक-दो चरणों में बरसात होगी। दिन के पारे में कमी होगी। 28 ले 30 जून तक बरसात की पूरी संभावना है। इन तीन दिन में पारा 31 से 35 डिग्री तक रहेगा।
कई स्पैल में होगी शुरुआत
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से शुरू होने वाली बारिश कई स्पैल में होगी। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके बाद दो दिन भारी बारिश की संभावना है। 30 जून तक यह सिलसिला चलेगा। इसके बाद बादल छाए रहेंगे। हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होते रहने के आसार हैं।