बकरी की इस हरकत से मारे गए 40 रूसी सैनिक

दिल्लीः रूस और यूक्रेन की जंग अब पांचवें महीने में पहुंच चुकी है. रूस की तरफ से यूक्रेन के शहरों में हमले जारी हैं. यूक्रेन के सैनिक इन हमलों का जवाब भी दे रहे हैं. इन सबके बीच यूक्रेन की एक बकरी की खूब चर्चा हो रही है, जिसकी वजह से रूस के 40 सैनिक बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सैनिक दक्षिण-पूर्व यूक्रेन के ज़ापोरिज़िया ओब्लास्ट के किन्स्की रोज़डोरी गांव में एक ग्रेनेड का ट्रैप बिछा रहे थे. एक अस्पताल के चारों ओर ऐसे तारों को बिछाया जा रहा था. इस दौरान एक बकरी वहां पहुंच गई. बकरी के तारों से टकराने की वजह से ग्रेनेड फट गए. इस धमाके में कम से कम 40 सैनिक घायल हो गए.

लोगों ने कहा ‘गोट ऑफ कीव’
सोशल मीडिया पर इस बकरी को ‘गोट ऑफ कीव’ कहा जा रहा है. यह यूक्रेन के खुफिया पायलट ‘घोस्ट ऑफ कीव’ की याद दिलाता है, जिसने युद्ध के दौरान कई रूसी विमानों को मार गिराया था. यह बकरी पहली जानवर नहीं है कि जिसनें इस भीषण युद्ध में यूक्रेन की मदद की है. Patron नाम के एक जैक रसल कुत्ते ने लड़ाई के दौरान 200 से अधिक विस्फोटों को सूंघकर खोजने में यूक्रेनी सैनिकों की मदद की थी.

34,100 रूसी सैनिकों की मौत का दावा
यूक्रेन का दावा है कि 24 फरवरी और 21 जून के बीच यूक्रेनी सेना ने रूस के करीब 34,100 सैनिकों को मारा है. मंगलवार को ही यूक्रेनी सेना ने 26 रूसी सैनिकों को मार गिराया. रूसी सैनिकों ने खार्किव के इंडस्ट्रियल्नी जिले में गोलाबारी की, जिसमें करीब 7 नागरिक घायल हो गए.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker