भारत में 28 जून को लॉन्च होंगे Dizo Buds P ट्रू वायरलेस ईयरबड्स
दिल्लीः
Realme का टेक लाइफ ब्रांड Dizo ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की एक नई जोड़ी पेश करने को पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने पुष्टि की है कि वह 28 जून को भारत में Dizo Buds P ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च करेगी. कंपनी द्वारा इस साल लॉन्च किए गए TWS की यह दूसरी जोड़ी है. ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर और हाफ-इन ईयर डिजाइन होगा.
डिजो बड्स पी हाफ इन ईयर डिजाइन के साथ 40 घंटे के प्लेटाइम के साथ आएगा. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक नए ईयरफोन्स कंपनी के डिजो जेड-सीरीज, जेड-प्रो सीयर्स, डी-सीरीज और गोपॉड्स-सीरीज के पिछले मॉडल्स के अपग्रेड होने की उम्मीद है.
डिजो बड्स पी के फीचर्स
कंपनी ने पुष्टि की है कि Dizo Buds P हल्के और आरामदायक डिजाइन के साथ आएगा. ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में 13mm की ड्राइवर यूनिट होगी और यह ब्लूटूथ वर्जन 5.3 को सपोर्ट करेगा. ईयरबड्स में लो लेटेंसी गेमिंग मोड भी होगा. डिजो बड्स पी का कुल बैटरी बैकअप के 40 घंटे तक होगा. ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं और इसके 10 मिनट चार्ज होने पर यूजर्स 4 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक का आनंद ले सकते हैं.