पाकिस्तान की हालत हुई खराब खुद से अपना बजट भी नहीं तैयार कर सकता पाक
दिल्लीः पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई है. इसका असर उसकी संप्रभुता पर भी पड़ने लगा है. यहां तक कि अब वह अपना बजट तक अपनी मर्जी से तैयार नहीं कर सकता है. शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार की मंत्री शेरी रहमान ने यह बात कही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान खान की सरकार ने ऐसे फैसले लिए थे कि पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया. अब उसके उसके पास बजट तैयार करने में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की शर्तों को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बजट को लेकर चर्चा के दौरान उन्होंने यह बात कही.
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक चर्चा के दौरान रहमान ने कहा, ‘यह पूरी तरह से आईएमएफ का बजट है. इस बात में हमें कोई संदेह नहीं है.’ उनके अलावा कई और सांसदों ने इमरान खान की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोला और कहा कि उनके आर्थिक फैसलों ने ही देश को इस हालत में पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान की सरकार ने तो अर्थव्यवस्था को बच्चों का खेल बना दिया था. आज आईएमएफ से नाराज है कि आप वह फैसले नहीं लिए हैं, जिनके वादे किए गए थे. आज हम उनके बोझ को अपने सिर पर उठाने के लिए मजबूर हैं.
शेरी रहमान ने कहा कि कहा कि इमरान खान के दौर में पाकिस्तान ट्रेन की गति से बर्बादी की तरफ बढ़ रहा था. नई सरकार ने उस पर ब्रेक लगाने का काम किया है, भले ही वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है. इसी को क्राइसिस मैनेजमेंट कहा जाता है. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार आम लोगों पर बोझ नहीं डालना चाहती है, लेकिन देश के लिए काम करने वाली सरकार को कुछ कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क श्रीलंका दिवालिया हो चुका है और जो हाल उसमें होता है, आप सोच भी नहीं सकते हैं. पीटीआई हमें उसी राह पर ले जाना चाहती थी. अब अराजकता फैलाने का काम चल रहा है.