इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में नीदरलैंड को 8 विकेट से हरा कर किया क्लीन स्वीप

दिल्ली: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मैच में नीदरलैंड को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम 49.2 ओवर में 244 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। डेविड विली ने चार विकेट लिए।

जवाब में इंग्लैंड ने 30.1 ओवर में ही दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ओपनर जेसन रॉय ने 86 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान जोस बटलर 64 गेंदों पर 86 रन बनाकर नाबाद रहे। फिल साल्ट 49 रन बनाकर और डेविड मलान बिना खाता खोले आउट हुए। इंग्लैंड के दोनों विकेट पॉल वान मीकरेन ने लिए। जेसन रॉय को प्लेयर ऑफ द मैच और जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मैच में वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। तब इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 498 रन बनाया था और अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। उस मुकाबले में इंग्लैंड को 232 रन से जीत मिली थी। दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker