इमरान खान: अल्लाह मेरा गवाह है. मैंने कभी नहीं सोचा-सेना प्रमुख कौन होगा
दिल्लीः पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कभी अपनी पसंद का सेना प्रमुख बनाने की योजना नहीं बनाई, जैसा की उनके विरोधियों ने आरोप लगाया है.
इस्लामाबाद में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि उन्होंने अपनी पसंद का सेना प्रमुख नियुक्त करने के बारे में कभी नहीं सोचा था.
उन्होंने कहा, ‘‘अल्लाह मेरा गवाह है. मैंने कभी नहीं सोचा कि नवंबर में सेना प्रमुख कौन होगा.इमरान खान को अपना सेना प्रमुख नियुक्त करने की जरूरत नहीं है.’’
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख का कार्यकाल नवंबर 2022 में समाप्त होना है.