फिर गिरे सोने चांदी के दाम , इस हफ्ते अब तक 400 रुपए सस्ता हुआ सोना
दिल्ली: सोने में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हफ्ते आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक आज बुधवार को सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए सस्ता होकर 50,764 रुपए पर आ गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 2 बजे सोना 194 रुपए की गिरावट के साथ 50,566 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
सर्राफा बाजार में इस कारोबारी हफ्ते के 3 दिनों में ही सोना 400 रुपए टूट चुका है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 51,064 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 50,764 रुपए पर आ गया है। अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 694 रुपए सस्ती होकर 60,383 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर भी दोपहर 2 बजे ये 1,033 रुपए फिसलकर 60,238 रुपए पर ट्रेड कर रही है।