चिराग पासवान से राजनाथ सिंह ने फोन पर बात कर द्रौपदी मुर्मू के लिए मांगा समर्थन

दिल्लीः देश के अगले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति के संदर्भ में एक नया उलटफेर देखने को मिल रहा है. लोजपा रामविलास से दूरी बनाकर चलने वाली भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चिराग पासवान से समर्थन मांगा. मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से फोन पर बातचीत की और उनसे अपना समर्थन मांगा. इस दौरान राजनाथ सिंह ने चिराग पासवान से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी यह चाहते हैं कि लोजपा रामविलास एनडीए का हिस्सा बने रहे. इसके बाद चिराग पासवान ने द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी के समर्थन की घोषणा कर दी.

बुधवार को सुबह-सुबह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर द्रौपदी मुर्मू को एनडीए का प्रत्याशी बनाए जाने का स्वागत किया. लोजपा रामविलास पासवान ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर दी. चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि द्रौपदी मुर्मू समाज के वंचित वर्ग से आती हैं और उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाना प्रेरणादायी और हम सब के लिए गौरव की बात है.

चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा, NDA के द्वारा श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाना हमारे लिए गर्व की बात है. देश में ऐसा पहली बार होगा जब एक आदिवासी समाज से आने वाली बेटी देश के सर्वोच्च पद का दायित्व ग्रहण करेगी. लोजपा (रामविलास) भाजपा के इस फैसले का पूर्ण रूप से समर्थन करती है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker