उत्तर प्रदेश में हुई मॉनसून की एंट्री,आज भी है बारिश के आसार
दिल्लीः मानसून ने सोमवार को ही सोनभद्र के चुर्क के रास्ते राज्य में प्रवेश कर गया है। इससे पूरे प्रदेश में गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार को मौसम विभाग को जिन 33 जिलों की रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक राज्य में कहीं भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं है। मौसम का यह रवैया चार-पांच दिन ऐसा ही बना रहेगा। बुधवार को भी बदली और कहीं-कहीं बरसात की संभावना जताई गई है।
लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक तापमान में गिरावट होगी। गुरुवार से लेकर 25 जून तक अधिकतम तमापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसके बाद 27 और 27 जून को तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। करीब 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है।
माह भर बाद पड़ी बौछारें
रिमझिम फुहारों के लिए लखनऊ को करीब एक माह का इंतजार करना पड़ा। पिछले माह की 23 तारीख को दिन मौसम ने दो घंटे में ही कई रंग दिखा दिए थे। दिन में बादलों ने इस कदर आसमान को घेर लिया था कि दिन में रात जैसा नजर आने लगा था। करीब 13 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई थी।
पिछले साल छह जून से बरसात शुरू हो गई थी। जून में 171 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई थी। एक दिन यानी 19 जून को 39.7 मिलीमीटर बरसात हुई थी। इस बार अभी तक जून में 10 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है।
लखनऊ की हवा हुई साफ
वायु प्रदूषण की गिरफ्त रहने वाले लखनऊ की हवा बदले मौसम के कारण फिलहाल साफ-सुथरी है। पिछले पांच दिनों से लखनऊ की हवा संतोषजनक बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रविवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ का एक्यूआई 77 रहा। यह संतोषजनक स्थिति है। वहीं जिस लालबाग और तालकटोरा की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित रहती थी वहां एक्यूआई 107 से नीचे रहा। इन इलाकों का एक्यूआई 300 के करीब रहता था।
मंगलवार को सबसे साफ हवा कुकरैल और उसके आसपास के इलाके की रही। यहां एक्यूआई 52 दर्ज किया। यानी हवा की स्थिति अच्छी रही। वहीं अम्बेडकर विश्वविद्यालय के आसपास का एक्यूआई 56, सेंट्रल स्कूल अलीगंज का एक्यूआई 85 और गोमतीनगर का एक्यूआई 77 रहा। यानी यहां हवा की स्थिति संतोषजनक रही। वहीं तालकटोरा का एक्यूआई 103 और लालबाग का 107 रहा।