अग्निपथ योजना के नाम पर बीजेपी अपना सशस्त्र कैडर तैयार करने की कोशिश कर रही है: ममता बनर्जी
दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अग्निपथ स्कीम को लेकर सोमवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की है.
उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा खेमा इस नई रक्षा भर्ती योजना के जरिए अपना सशस्त्र कैडर तैयार करने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने कहा कि ये योजना देश के सशस्त्र बलों का अपमान है. उन्होंने इस बात पर भी हैरत जताई कि चार साल का सेवा काल पूरा होने के बाद बीजेपी की योजना इन अग्निवीरों को अपने पार्टी कार्यालयों में चौकीदार के रूप में नियुक्त करने की है.
ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, “बीजेपी अपना सशस्त्र कैडर बेस तैयार करने की कोशिश कर रही है. चार साल पूरा हो जाने के बाद ये लोग क्या करेंगे? पार्टी इन नौजवानों के हाथ में हथियार पकड़ाना चाहती है.”
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी योजनाओं की घोषणा करके जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा, “उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियाँ देने का वादा किया ता. लेकिन अब वे ऐसी योजनाओं के नाम पर देश के लोगों को केवल मूर्ख बना रहे हैं.”
पश्चिम बंगाल विधानसभा में अग्निपथ योजना पर ममता बनर्जी की इन टिप्पणियों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया.