मोदीनगर की डिफेंस कॉलोनी में चल रहा था गोरख धंधा, पुलिस ने किया भंड़ाफोड, तीन युवतियों और दो युवक हिरासत में
दिल्लीः गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की डिफेंस कॉलोनी में रविवार शाम को पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड किया है। पुलिस ने तीन युवतियों और दो युवकों को भी हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार रात डायल 112 पर सूचना आई कि निवाड़ी मार्ग स्थित डिफेंस कॉलोनी के एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना मिलते ही मोदीनगर पुलिस ने मकान पर छापा मारा। पुलिस ने मकान के अंदर से तीन युवतियों और दो युवकों को आपित्तजनक स्थिति में पकड़ा।
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई युवक-युवतियां पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस पकड़े गए सभी लोगों को मोदीनगर थाने ले आई और पूछताछ कर रही है।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मकान के अंदर सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था वहां रहने वाली महिला कॉलोनी में रहने वाले किसी भी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं रखती है। उनके मकान में बाहरी लोगों व महिलाओं का आना-जाना लगा रहता था। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के रहने वाले किसी व्यक्ति ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।