पूर्व मंत्री को सता रहा जान का खतरा,गृहमंत्री से की सुरक्षा की मांग
दिल्लीः छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल को अपनी जान का खतरा सता रहा है। पूर्व मंत्री ने इसके बाद अब गृहमंत्री से सुरक्षा की मांग की है। दरअसल कुछ दिनों पहले दयालदास बघेल के घर के बाहर तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद अब उन्होंने सुरक्षा की मांग उठाई है।
अभी कुछ ही दिनों पहले बेमेतरा में पूर्व मंत्री के घर के बाहर खड़ी दो कारों में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई थी। गाड़ी में तोड़फोड़ मचाने के बाद दयालदास बघेल के घर के अंदर शराब की बोतलें भी फेंकी गई थीं। हालांकि, इस घटना को किसने अंजाम दिया? यह अभी तक पता नहीं चल सका है।
इस मामले में नांदघाट पुलिस अपनी पड़ताल कर रही है। लेकिन अब तक किसी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है। अब पूर्व मंत्री ने अपनी जान को खतरा बताते हुए राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से सुरक्षा की मांग की है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता के कुंरा स्थित निवास में खड़ी दो कार में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। लेकिन अंधेरा होने की वजह से आरोपियों को पहचानने में मुश्किल हुई है।