मध्य प्रदेश: बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़
दिल्लीः मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। आईजी संजय सिंह और एसपी सौरभ कुमार की अगुआई में पुलिस ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारी अभी जंगल में ही मौजूद हैं। एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि लांजी से करीब 15 किलोमीटर दूर कंदला गांव के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है। बालाघाट पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई है। सूत्रों के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की उम्र 35-40 के बीच है। एक नक्सली के सिर पर इनाम भी घोषित था।
यह इलाका लंबे समय से नक्सल प्रभावित है। अक्सर इन जंगलों में नक्सलियों की आवाजाही होती है। पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर यहां घात लगाकर नक्सलियों को घेर लिया। नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि, पहले से अलर्ट पुलिसकर्मियों ने 3 को ढेर कर दिया। कुछ अन्य जंगल में छिप गए।