दिल्लीः तेज धमाके के साथ मेट्रो रुकने से मची अफरातफरी,

दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त ब्लू लाइन (द्वारका से नोएडा/वैशाली) पर रविवार को मंडी हाउस के पास एक ट्रेन में अचानक तेज धमाके की आवाज आई। साथ ही निकली तेज रोशनी के बाद मेट्रो के पहिए थम गए। इससे अफरातफरी मच गई। आवाज सुनकर यात्री घबरा गए। उन्होंने तुरंत ट्रेन खाली कर दी। डर का आलम यह था कि ज्यादातर यात्री स्टेशन खाली कर बाहर सड़क पर आ गए।

मेट्रों में आई तकनीकी खराबी के चलते सेवाएं प्रभावित रहीं। इस दौरान ट्रेन की बिजली भी गुल हो गई। मेट्रो के अनुसार यह खराबी 15 मिनट रही, लेकिन इसके चलते लोगों की यात्रा का समय बढ़ गया। घटना रविवार दोपहर करीब सवा तीन बजे की है। ब्लू लाइन पर परिचालन सामान्य चल रहा था। द्वारका से वैशाली जा रही एक ट्रेन जब मंडी हाउस स्टेशन पहुंची, उसी समय तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। आवाज के साथ रोशनी निकली। 

यात्रियों को एक बार को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। हालांकि यह आग नहीं, बल्कि ट्रेन के एक पेंट्रोग्राफ में शॉर्ट सर्किट हुआ था। मेट्रो की ओर से कहा गया कि यह थोड़ी देर की खराबी थी, लेकिन यात्रियों का कहना था कि जो सफर 15 मिनट में पूरा होता था वह 30 मिनट में पूरा हुआ। आधे घंटे बाद भी 10-15 मिनट के अंतराल पर ट्रेन मिल रही थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker