अग्निपथ विरोध: भारतीय रेलवे ने कई ट्रेन की रद,अवध असम और बाघ एक्सप्रेस 21 जून के लिए निरस्त
दिल्लीः अग्निपथ योजना के कारण यूपी में भारतीय रेलवे ने कई ट्रेन रद कर दी है। विरोध में हो रहे धरना-प्रदर्शन के कारण अब लखनऊ से चलने वाली ट्रेन रद हो गई हैं। लखनऊ से जाने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ अवध असम एक्सप्रेस और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को 21 जून के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें आज सोमवार को निरस्त हैं। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्री परेशान हो गए हैं। इसके अलावा कई ट्रेन 22 जून के लिए भी निरस्त की गई हैं।
रेलवे प्रशासन ने कहा कि 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ अवध असम एक्सप्रेस 21 और 22 जून दोनों ही दिन निरस्त रहेंगी। वहीं 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 20 जून को और 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 22 जून को गोरखपुर से चलाई जाएंगी। ट्रेनों के रूट में कुछ बदलाव किए गए हैं। 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस केवल 21 जून को और 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 जून को निरस्त कर दी गई हैं। इसी तरह से 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी छपरा 20 को,15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस,15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस,15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस और 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 20 जून को निरस्त कर दी गई हैं।
साथ ही उत्तर रेलवे ने कहा कि आज 31 ट्रेनों को रद्द किया गया है। उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि पंजाब से मुंबई जाने वाली ट्रेन के साथ दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाली 31 ट्रेनें 20 जून को रद्द रहेंगी। एनसीआर के सीपीआरओ डॉ.शिवम शर्मा के मुताबिक, 12506 एनई, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद, 12488 आनंद विहार-जोगबनी, 12398 महाबोधि, 12310 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी, 14006 लिच्छवी, 20802 मगध, 12562 स्वतंत्रता सेनानी, 12802 पुरुषोत्तम, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी, 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, 11061 एलटीटी-जयनगर, 13202 एलटीटी-पटना, 11062 जयनगर-एलटीटी, 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी, 12150 दानापुर-पुणे, 12295 संघमित्रा, 12296 संघमित्रा, 12304 पूर्वा, 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी, 12336 एलटीटी-भागलपुर, 12389 गया-चेन्नई, 12397 गया-नई दिल्ली, 12487 जोगबनी-आनंद विहार, 12561 जयनगर-नई दिल्ली, 12801 पुरी-नई दिल्ली समेत अन्य ट्रेनें निरस्त हैं।