UP Board 12th Result: 95.4 फ़ीसदी के साथ फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप

दिल्लीः उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं यानी मैट्रिक के बाद 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. 12वीं की परीक्षा में कुल 85.33 फीसदी छात्र पास हुए. इसमें 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र पास हुए. इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 22 लाख 37 हजार 578 शामिल परीक्षार्थी हुए थे, जिसमें से 19 लाख 9 हजार 249 परीक्षार्थी पास हुए.

12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप
12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4 फ़ीसदी के साथ टॉप किया. फतेहपुर के राधा नगर स्थित जय मां एसजीएमआईसी दिव्यांशी कॉलेज से विज्ञान संकाय की छात्रा दिव्यांशी ने गणित में 100 अंक, भौतिकी और रसायनशास्त्र में 99-99 अंक हासिल करने के अलावा सामान्य हिन्दी विषय में 93 अंक तथा अंग्रेजी में 86 अंक हासिल किए हैं

UP Board 12th Topper Divyanshi from Fathepur got 100 in maths 99 in physics and chemistry
दिव्यांशी का रिजल्ट

दिव्यांशी के बाद प्रयागराज की अंशिका यादव 95 प्रतिशत यादव के साथ दूसरे स्थान पर, बाराबंकी के योगेश प्रत्यय सिंह 95 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. इनके अलावा फतेहपुर के बालकृष्ण, प्रयागराज के जिया मिश्रा और कानपुर के प्रखर पाठक 94 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार टॉप 10 में 25 छात्रों ने जगह बनाई है. 10वें स्थान पर आए परिक्षार्थियों ने 92.20 फीसदी अंक लाकर यह मुकाम हासिल किया है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker