विक्रमशिला एक्सप्रेस बनी बर्निग ट्रेन, धूं-धूं कर जल उठी 23 बोगियां

दिल्लीः अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन के बीच उपद्रवियों ने विक्रमशिला ट्रेन को पूरी तरह बर्बाद कर कर दिया। उपद्रवी माचिस लेकर स्टेशन पर पहुंचे थे। स्टेशन के ही प्लेटफॉर्म संख्या दो के नजदीक की दुकान से कुछ छात्रों ने माचिस खरीदी और पहले एसी थर्ड टियर के शीट और उसमें रखे चादर-तकिया को आग के हवाले कर दिया। एसी बोगी होने के कारण आग तेजी से पकड़ गया और एक-एक कर विक्रमशिला की 23 बोगियां धधक उठी। जिन बोगियों में आग सही से नहीं पकड़ पाए, उसे उपद्रवियों ने पुन: प्रयास कर आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें और रह-रहकर ब्लास्ट हो रहे एसी के सिलिंडर को लेकर भी वहां मौजूद यात्री दहशत में दिखे। हालांकि ट्रेन में तेजी से उठ रही आग की लपटों को देख यात्रियों ने सवारी वाहन से ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होना उचित समझा।

करीब 8.30 बजे छात्रों ने एसी थर्ड टियर की बोगी को अपना निशाना बनाया और माचिश की तीली से बोगी की सीट व बोगी में रखे कंबल व तकिया में आगजनी की। सभी बोगी के दरवाजे एक-दूसरे से संपर्क में होने के कारण एक-एक कर 15 बोगियों में आग लग गई। वहीं आखिरी के दो बोगी में छात्रों व स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों ने लूटपाट के बाद आगजनी कर दी। इस बीच यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। कुछ यात्रियों के भी घायल होने की सूचना है। वीडियो बना रहे दो दर्जन से अधिक यात्रियों के मोबाइल तोड़े गए हैं, तो वहीं कई यात्रियों की जमकर पिटाई भी कर दी गई। 

स्टेशन पर नौ की संख्या में फूड स्टॉल, कुर्सियां, फुट ओवर ब्रिज, यात्री शेड, प्याऊ आदि को क्षतिग्रस्त कर बर्बाद कर दिया गया। शहर व ग्रामीण इलाकों के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे छात्रों ने सबसे पहले लखीसराय स्टेशन पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया। विक्रमशिला के लोको पायलट सुशील कुमार छात्रों के हमले में घायल हो गए। उनका सर फट गया। चालक के इंजन से बाहर निकलते ही छात्रों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस बीच स्टेशन पर भी जमकर तोड़फोड़ की। 

गौरतलब है कि विक्रमशिला एक्सप्रेस की तीन रैक चलती है। एक रैक जला दी गई। इसलिए इसके परिचालन पर असर पड़ेगा। भागलपुर के रेलकर्मियों के अनुसार सप्ताह में दो दिन ट्रेन रद्द हो सकती है। चूंकि ये एलएचबी रैक है और इतनी संख्या में एलएचबी बोगी स्पेयर में नहीं है। मालदा रेल मंडल के सीनियर डीएमई एसके तिवारी के मुताबिक कई ट्रेनों की रैक जली है। परिचालन को लेकर विमर्श किया जा रहा है। एक दो दिन रद्द हो सकती है। रैक आने के बाद जांच होगी। देखा जायेगा कि कितने कोच बदलने की जरूरत है। अभी अगले दिन यानी शनिवार के लिए विक्रमशिला की एक रैक भागलपुर में उपलब्ध है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker