UP Board के परीक्षार्थियों का ख़त्म हुआ इन्तिज़ार , कल घोषित होगा परिणाम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिष (UPMSP) ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट का समय जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। जहां कक्षा 10वीं का परिणाम दोपहर 2 बजे और कक्षा 12वीं का परिणाम शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. पर जाकर परिणाम देख सकेंगे।
राज्य में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन उनमें से केवल 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा 10वीं में में कुल 2781654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2525007 उपस्थित एवं 256647 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में कुल 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित एवं 160293 अनुपस्थित रहे।
बोर्ड ने मई के महीने में 2.25 करोड़ से अधिक कक्षा 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। यूपीएमएसपी ने मुख्य मुख्य परीक्षकों और परीक्षकों को इस साल कक्षा 12वीं के लगभग एक दर्जन विषयों और कक्षा 10वीं के सात मुख्य विषयों में सिलेबस के बाहर पूछे गए प्रश्नों के लिए सभी परीक्षार्थियों को समान अंक (equal marks) देने का निर्देश दिया है।
बता दें यूपी बोर्ड परीक्षाएं COVID-19 के दौरान आयोजित की गई थी, सभी प्रकार की सावधानियों बरती गई थी। पिछले साल COVID-19 के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं किय गया था। बोर्ड द्वारा तैयार किए गए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन किया गया था।
UP BOARD RESULT 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- “UP Board Class 12 Examination Result 2022” और “UP Board Class 10 Examination Result 2022” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4- कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5- रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6- आप चाहें तो मार्कशीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।