विजय शेखर शर्मा ने खरीदे पेटीएम के 1.7 लाख शेयर, Paytm Stock में ज़बरदस्त तेजी

दिल्ली: पेटीएम के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर BSE पर 5.27% की तेजी के साथ 646.30 रुपये पर बंद हुए हैं। दरअसल, पेटीएम के शेयरों में यह तेजी उस खबर के बाद देखने को मिल रही है, जिसमें वन97 कम्युनिकेशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा  ने कंपनी के 1.7 लाख शेयर खरीदने की बात कही है। एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म वन97 कम्युनिकेशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के 11 करोड़ रुपये के 1.7 लाख शेयर खरीदे हैं। पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली कंपनी के खुलासे से पता चलता है कि शर्मा ने 30-31 मई को शेयर खरीदे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, शर्मा ने 30 मई को 6.31 करोड़ रुपये के 1,00,552 शेयर और 31 मई को 4.68 करोड़ रुपये के 71,469 शेयर खरीदे हैं। नियमों के अनुसार, शर्मा को पेटीएम के आईपीओ में एक सेलिंग शेयरधारक होने के नाते कम से कम छह महीने तक शेयर खरीदने की अनुमति नहीं थी और अब उस प्रतिबंध के खत्म होने के साथ उन्होंने पेटीएम के शेयर खरीदे हैं।

बता दें कि पेटीएम आईपीओ नवंबर 2021 में लिस्ट हुआ था। आईपीओ की कीमत 2,150 रुपये प्रति शेयर थी। लेकिन नवंबर में सूचीबद्ध होने के बाद इसमें लगातार गिरावट रही। यह 511 रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर को छू गया है लेकिन कुछ समय से 600 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker