राजनाथ सिंह की अपील-युवा तैयारी करें जल्द शुरू होगी भर्तियां
दिल्लीः ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर जारी बवाल के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने युवाओं से भर्ती के लिए तैयारी करने की भी अपील की है। सरकार और सेना के ऐलान के बाद से ही बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने आयु सीमा में दो साल का इजाफा किया था, लेकिन नीति वापसी की संभावनाओं से इनकार किया था। प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुरानी नीति को लागू करने की मांग की जा रही है।
‘अग्निपथ’ योजना को लेकर जारी बवाल के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने युवाओं से भर्ती के लिए तैयारी करने की भी अपील की है। सरकार और सेना के ऐलान के बाद से ही बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने आयु सीमा में दो साल का इजाफा किया था, लेकिन नीति वापसी की संभावनाओं से इनकार किया था। प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुरानी नीति को लागू करने की मांग की जा रही है।
नहीं थम रही हिंसा
सेना में चार साल की संक्षप्ति अवधि के लिए संविदा पर बहाली की केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आज लगातार तीसरे दिन बिहार के विभन्नि जिलों में रेलवे को प्रमुख रूप से निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ तथा आगजनी की। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अग्निपथ योजना के खिलाफ सेना में भर्ती के अभ्यर्थी शुक्रवार को सुबह से ही सड़क और रेल पटरियों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं । इसके कारण राष्ट्रीय उच्च पथों और कई रेल खंडों पर आवागमन प्रभावित हुआ है।