बीएमडब्ल्यू की टक्कर से फुटपाथ पर सो रहे दो बच्चों की हुई मौत
दिल्ल्ली: एक तेज बीएमडब्ल्यू ने हजरत निजामुद्दीन स्थित लोधी रोड फ्लाइओवर के नीचे साथ चल रही दूसरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार फुटपाथ पर पलट गई, जिससे फुटपाथ पर सो रहे दो बच्चों की मौत हो गई। मरने वाले बच्चे 6 वर्षीय रोशनी और 10 वर्षीय आमिर बहन भाई थे और जहांगीरपुरी के रहने वाले थे। 10 जून की रात हुए हादसे में 8 अन्य लोग भी घायल हो गए।
मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर लग्जरी कार चालक 27 वर्षीय साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साहिल अपने परिवार के साथ निर्माण विहार में रहता है और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद नोएडा में सान्या एक्सपोर्ट नाम से अपेरल कंपनी चलाता है। पुलिस ने उसकी लग्जरी कार भी जब्त कर ली है।
दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि 10 जून को हजरत निजामुद्दीन पुलिस को सड़क हादसे की पीसीआर काल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को घायलों ने बताया कि एक लग्जरी कार चालक ने उनकी कार को टक्कर मारी है। टक्कर लगने के बाद उनकी कार लोधी रोड फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर सो रहे लोगों के ऊपर पलट गई। कार के चपेटे में आने से रोशनी और आमिर की मौत हो गई। जबकि उनकी दो बहनें सोनिया और आमी घायल हो गए। हादसे में पलटी कार में चालक सहित सवार अन्य चार लोग घायल हो गए।
पुलिस ने कार चालक यतिन किशोर शर्मा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। यतिन ने बताया कि 10 जून की सुबह लगभग साढ़े चार बजे वे सम्राट होटल से सूर्या होटल की ओर जा रहे थे। तभी एक काले रंग की लग्जरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर से उनकी कार पलटते हुए फुटपाथ पर चली गई। इससे फुटपाथ पर सो रहे लोग घायल हो गए।