फिल्म निकम्मा के प्रोमोशन में शिल्पा शेट्टी ने बताया इस एक्टर को अपना क्रश
दिल्लीः शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए शिल्पा काफी सालों बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वैसे तो शिल्पा ने हंगामा 2 के जरिए 13 साल बाद कमबैक किया था। लेकिन वो फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इसके साथ ही फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। तो अब फिल्म निकम्मा के जरिए शिल्पा अब लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। शिल्पा फिल्म निकम्मा का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। वह खूब शोज और इंटरव्यूज कर रही हैं। अब एक प्रमोशन के दौरान ही शिल्पा ने एक खुलासा कर दिया। दरअसल, शिल्पा ने बताया कि बॉलीवुड का कौनसा एक्टर फिलहाल उनका क्रश है।
दरअसल, जूम टीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान शिल्पा से रैपिड फायर के दौरान एक सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि वह किस एक्टर पर फिलहाल क्रश कर रही हैं तो शिल्पा ने जल्दी सोचते हुए कार्तिक आर्यन का नाम लिया।
वैसे बता दें कि शिल्पा का ये बयान शॉकिंग नहीं है क्योंकि इन दिनों कार्तिक छाए हुए हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 हिट साबित हुई है। फिल्म ने अब तक 175 करोड़ कमा लिए हैं और जल्द ही फिल्म 200 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है।
शिल्पा की अपकमिंग फिल्म निकम्मा की बात करें तो इसे सब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में शिल्पा के साथ अभिमन्यु दसानी और शर्ले सेतिया लीड रोल में हैं। निकम्मा के ट्रेलर और गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब फिल्म 17 जून को थिएटर में रिलीज होगी।
इस फिल्म के अलावा शिल्पा ओटीटी डेब्यू भी कर रही हैं। वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं। शिल्पा को इस फिल्म में एक्शन करते हुए देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।