अब वॉट्सऐप पर मिलेगा लोन, जानिए पूरी प्रोसेस
दिल्ली: मुंबई बेस्ड पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म CASHe ने वॉट्सएप क्रेडिट लाइन सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। इसके जरिए वॉट्सएप यूजर्स डॉक्यूमेंटेशन, ऐप डाउनलोड या एप्लीकेशन भरे बिना इन्सटेंट लोन ले सकते हैं। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कैशे के आधिकारिक वॉट्सएप नंबर पर “Hi” टाइप करना होगा। कंपनी ने इस तरह की सर्विस देने वाला पहला फिनटेक एंटरप्राइज होने का दावा किया है।
कैसे मिलेगा लोन?
कंपनी एआई-पावर्ड बॉट के जरिए इस सर्विस को ऑपरेट कर रही है।
1. कैशे की मदद से इंस्टैंट लोन के लिए यूजर्स को पहले +91 80975 53191 नंबर सेव करना होगा।
2. फिर वॉट्सऐप चैट बॉक्स पर जाकर HI मैसेज टाइप करना होगा।
3. मैसेज भेजते ही आपको पास दो ऑपशन आएंगे। गेट इंस्टेंट क्रेडिट और ऑप्शन्स।
4. लोन लेने के लिए आपको गेट इंस्टेंट क्रेडिट पर क्लिक करना होगा।
5. इसके बाद आपको पैन कार्ड में जो नाम लिखा है उसे दर्ज करना होगा।
6. अब कैशे की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन को कन्फर्म करना होगा।
7. इस प्रोसेस के बाद आपका पैन नंबर आपके सामने आ जाएगा। इसे कन्फर्म करें।
8. पैन नंबर चेक के बाद प्रीसीड टू चेक DOB पर क्लिक करना होगा।
9. अब बॉट आपकी KYC चेक करेगा। इसके लिए प्रोसीड टू चेक पर क्लिक करें।
10. KYC कन्फर्म होने पर आपका एड्रेस सामना आएगा जिसे कन्फर्म करना होगा।
11. सभी जानकारी चेक करने के बाद आपको लोन मिलेगा या नहीं ये बताया जाएगा।
इस फीचर के तहत AI-पॉवर्ड मोड से KYC चेक और वैरिफिकेशन की प्रोसेस को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद आपकी क्रेडिट लाइन तय की जाएगी। मतलब आपको कितना मैक्सिमम लोन ऑफर किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। क्रेडिट लाइन आपकी तरफ से दी जाने वाली कुछ जानकारी के हिसाब से तय की जाएगी। ये सर्विस सैलरिड कस्टमर्स के लिए है।