छत्तीसगढ़ आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चो समेत 28 बकरी की हुई मौत

दिल्लीः छत्तीसगढ़ के कोरिया और बालोद जिले में आकाशीय बिजली (गाज) की घटना हुई। कोरिया में 2 बच्चों की मौत हो गई, वहीं बालोद जिले में 28 बकरियों की जान चली गई। इस घटना में चारवाहा बाल-बाल बच गया। कोरिया में दोनों बच्चे घर पर खेल रहे थे, तभी वज्रपात हुआ। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। दोनों घटनाएं बुधवार शाम की है।

जनकपुर थाना के प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि थाना क्षेत्र के जैती गांव के एक घर में आकाशीय बिजली गिरी है। इस घटना में चरुकु रायदास का पुत्र उकेश (10 वर्ष) और लोकेश वर्मा की पुत्री मुस्कान वर्मा (5 वर्ष) की मौत हुई है। उकेश रायदास के घर आकाशीय बिजली गिरी है। इस दौरान वहां मौजूद मुस्कान वर्मा भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया और दोनों नाबालिग का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा प्रकरण तैयार किया गया है।

बालोद जिले के डौंडीलोहारा नगर के वार्ड क्रमांक-1 छाटा तालाब के पास शाम करीब 6:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 28 बकरा-बकरियों की मौत हो गई। पीपल पेड़ पर ही आकाशीय बिजली गिरी थी, जिससे वहां आग लग गई। बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ी बकरियों की मौत हो गई। इस घटना में पीपल पेड़ के नीचे खड़ा चरवाहा भुरू यादव बाल-बाल बच गया। वह बकरियों को चराने के लिए लेकर गया था। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker