LIC NEW POLICY : Dhan Sanchay Plan पॉलिसीहोल्डर को होंगे कई तरह के फायदे

दिल्लीः देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने नए प्लान की शुरुआत का ऐलान किया है. कंपनी ने नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान की शुरुआत की है जो मंगलवार से ही प्रभावी हो गई है. LIC ने कहा है कि इस प्लान के तहत पॉलिसीहोल्डर को कई तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं. इनमें गारंटीड इनकम से जुड़ा बेनिफिट भी शामिल है.

कोई भी व्यक्ति मिनिमम पांच साल से लेकर अधिकतम 15 साल की अवधि तक के लिए धन संचय प्लान (Dhan Sanchay Plan) ले सकता है. इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीहोल्डर्स को लेवल इनकम बेनिफिट, इन्क्रीजिंग इनकम बेनिफिट, सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट और सिंगल बेनिफिट मिलते हैं.

पॉलिसीहोल्डर्स को मेच्योरिटी बेनिफिट्स गारंटीड इनकम बेनिफिट और गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट के रूप में दिए जाते हैं. पॉलिसीहोल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण मौत होने की स्थिति में प्लान के तहत परिवार को पॉलिसी के टर्म तक फाइनेंशियल सपोर्ट उपलब्ध कराया जाता है. वहीं, पॉलिसीहोल्डर द्वारा चुने गए विकल्प के मुताबिक डेथ बेनिफिट्स एकमुश्त रकम या पांच साल तक इंस्टॉलमेंट के रूप में उपलब्ध कराया जा सकता है.

इस प्लान में लोन फैसिलिटी के जरिए लिक्विडिटी का ध्यान रखा जाता है. अतिरिक्त भुगतान के लिए साथ ऑप्शनल राइडर उपलब्ध कराए जाते हैं.

इस प्लान को खरीदने के लिए किसी भी पॉलिसीहोल्डर की उम्मीद कम-से-कम तीन साल होनी चाहिए. धन संचय प्लान (Dhan Sanchay Plan) को एजेंट के जरिए ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker