माता वैष्णों देवी के दर्शन करने की कर रहे हैं प्लानिंग, पैकेज है बेहतरीन

माता वैष्णों देवी सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक है। ये मंदिर देवी शक्ति को समर्पित है। प्यार से माता रानी और वैष्णवी के रूप में भी जाना जाता है। आईआरसीटीसी का ये पैकेज बेहद सस्ता है।

जानिए इस पैकेज से जुड़ी जानकारी।  IRCTC के इस पैकेज का नाम है मातारानी राजधानी पैकेज है। हर दिन (वीकडेज) इस टूर के लिए लोग निकलते हैं। यात्रा दिल्ली से शुरू होगी और इसे ट्रेन से पूरा किया जाएगा।

तीन रात चार दिन के इस पैकेज में 2 ब्रेकफास्ट, 1 लंच और 1 डिनर की सुविधा मिलेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन 8:40 पर चलेगी जो अगले दिन सुबह पांच बजे जम्मू पहुंचेगी।

फिर जम्मू से यात्रियों को कटरा ले जाया जाएगा। इस पैकेज की अगली यात्रा 19 जून को दिल्ली से शुरू होगी।

पैकेज में क्या है शामिल 

1) इस पैकेज में आने जाने की टिकट एसी 3-टियर से होगी। 

2) ट्रेन में 02 रातें और कटरा होटल में 01 रात का स्टे होगा।

3) नॉन एसी कैब की सर्विस होगी, जो स्टेशन से होटल और होटल से स्टेशन तक की होगी।

4) रेलवे के मेन्यू के मुताबिक ट्रेन में खाना दिया जाएगा। 

5) यात्रा में फिक्स्ड मेन्यू के मुताबिक होटल में ऑफ-बोर्ड खाना मिलेगा। (2 ब्रेकफास्ट, 01 लंच और 01 डिनर)।

6) होटल में एसी स्टे।

7) रास्ते में आने वाली जगह कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बाग बहू उद्यान दिखाया जाएगा।

8) ट्रैवल बीमा और जीएसटी

पैकेज की कीमत 

इस ट्रिप पर अगर आप अकेले जा रहे हैं तो आपके 8,300 रुपये लगेंगे। वहीं दो लोगों को इस ट्रिप के 6,585 रुपये चुकाने होंगे। तीन लोगों को 6,390 और 2 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 5,440 रुपये देने होंगे। वहीं 2 से 11 साल के बच्चों के लिए बिना बेड के साथ 4,755 देने होंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker