राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज से शुरू हुई प्रक्रिया AAP ने किया किनारा

दिल्लीः राष्ट्रपति चुनाव (President Elections 2022) के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी तक ना तो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आर ना ही विपक्ष ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इधर, दिल्ली में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मुद्दे पर एक बैठक करने वाली है, जिसमें कांग्रेस के भी शामिल होने की संभावना है।

हालांकि बैठक से पहले ममता को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झटका दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आम आदमी पार्टी (आप) आज दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल नहीं होगी। आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही आप इस मुद्दे पर विचार करेगी।

वहीं, यह भी खबर है कि बुधवार को होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक से बीजू जनता दल और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखऱ राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति किनारा कर सकती है। चुनाव आयोग की तरफ से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे।

ममता राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गैर भाजपा दलों की बैठक के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंच गईं। राष्ट्रपति चुनाव में रणनीति तैयार करने के लिए ममता ने बुधवार को होने वाली बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं से शामिल होने का आग्रह किया है। सूत्रों ने बताया, बैठक में कांग्रेस के शामिल होने की भी संभावना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker