पाकिस्तानी पत्रकार ने फेक VIDEO डालकर भारतीय मुस्लिमो को भड़काया

दिल्लीः शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर फैक्ट चेक आर्गनाइजेशन डिजिटल फारेंसिक्स रिसर्च एंड एनालिटिक्स सेंटर (DFRAC) ने बड़ा खुलासा किया। DFRAC ने रिपोर्ट में बताया कि पैगबंर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर हुई हिंसा की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी।
पाकिस्तान के पत्रकार असद खराल ने भारत में धार्मिक हिंसा भड़काने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट से एक फेक वीडियो शेयर किया था। मॉब लिंचिंग के एक कथित वीडियो को शेयर कर खराल ने इसे हिंदु आतंकवाद का नाम दिया। खराल के इस ट्वीट को तीन हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया। खराल के शेयर करने के बाद ये वीडियो हिंदु आतंकवाद के नाम से जमकर वायरल हो गया।
DFRAC ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अलग-अलग देशों में 60 हजार से ज्यादा अकाउंट भारत में हिंसा भड़काने का काम कर रहे थे। इनमें 7 हजार से ज्यादा अकाउंट पाकिस्तान से चलाए जा रहे थे। सोशल मीडिया पर लगातार अलग-अलग हैशटैग, फेक वीडियो और भड़काऊ पोस्ट किए गए