मई में महंगाई से मामूली राहत , महंगाई दर घटकर 7.04% पर पहुंची
दिल्ली: आम आदमी को मई में महंगाई के मोर्चे पर मामूली राहत मिली है। खाने पीने के सामान से लेकर फ्यूल बिजली की महंगाई कम होने से महंगाई दर घटी है। सोमवार को जारी किए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर मई में घटकर 7.04% हो गई। एक साल पहले मई 2021 में ये 6.30% थी। खाद्य महंगाई दर 8.31% से घटकर 7.97% हो गई।
हालांकि यह लगातार पांचवां महीना है, जब महंगाई दर RBI की 6% की ऊपरी लिमिट के पार रही है। जनवरी 2022 में रिटेल महंगाई दर 6.01%, फरवरी में 6.07%, मार्च में 6.95% और अप्रैल में यह 7.79% दर्ज की गई थी। महंगाई का सीधा संबंध पर्चेजिंग पावर से है। उदाहरण के लिए, यदि महंगाई दर 7% है, तो अर्जित किए गए 100 रुपये का मूल्य सिर्फ 93 रुपए होगा। इसलिए, महंगाई को देखते हुए ही निवेश करना चाहिए। नहीं तो आपके पैसे की वैल्यू कम हो जाएगी। रूस और ब्राजील को छोड़कर आज लगभग हर देश में ब्याज दरें निगेटिव हैं। ब्याज दरों के निगेटिव होने का मतलब है कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर महंगाई दर से कम ब्याज मिलना।