एनजीबीयू: गरीब छात्रों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग,
दिल्ली: नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय (एनजीबीयू) के कॅरियर गाइडेंस सेल की ओर से गरीब, अल्पसंख्यक, असहाय, आर्थिक रूप से कमजोर तथा पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सत्र 2022-23 से नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। दर्शनशास्त्र एवं योग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द शुक्ल ने बताया कि इसमें आईएएस, पीसीएस, टीजीटी, पीजीटी, एसएससी तथा यूजीसी की तैयारी करने के इच्छुक छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए विषय विशेषज्ञों की एक टीम बनाई गई है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव आरएल विश्वकर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की इस पहल से ग्रामीणांचल की प्रतिभाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी। कुलपति प्रो. संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति प्रो. एसी तिवारी के अनुमोदन के बाद कुलसचिव आरएल विश्वकर्मा ने बुधवार को सूचना जारी की।