भाजपा ने द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारो की सूची जारी की,

दिल्ली: भाजपा ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में होने वाले आगामी विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. लिस्‍ट में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम है. महाराष्ट्र से घोषित उम्मीदवारों की सूची में विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण यशवंत दारेकर, राम शंकर शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीष खापरे ओर प्रसाद मिनेश लाड शामिल हैं।

भाजपा ने मौर्य सहित नौ प्रत्याशियों की घोषणा कीभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित नौ प्रत्याशियों की घोषणा की. नयी दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा के नाम शामिल हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल छह जुलाई को समाप्त हो रहा है. जबकि सहकारिता मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं.

बिहार से कौन है उम्मीदवार

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने हरि सहनी और अनिल शर्मा को एमएलसी चुनाव का उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले भाजपा की सहयोगी जेडीयू ने भी मंगलवार को अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker