LIC IPO में निवेश करने वालों को बड़ा नुकसान, 21% तक टूट गए शेयर
दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों ने मंगलवार को गिरावट के मामले में नया रिकाॅर्ड बनाया। आज कंपनी के शेयर बीएसई पर 3.15% टूटकर 752.90 रुपये पर बंद हुए। एलआईसी के शेयर पिछले महीने दलाल स्ट्रीट पर अपनी शुरुआत के बाद से नीचे की ओर चल रहे हैं। वर्तमान में,स्टॉक 949 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 21 फीसदी से अधिक नीचे है। आज की गिरावट के बाद एलआईसी के शेयरधारकों को पिछले 16 कारोबारी सत्रों में 1,23,686 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
मंगलवार को बीएसई पर शेयर 3 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 752.90 रुपये के आॅल टाइम लो पर पहुंच गया। इसका मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से नीचे 4,76,683 करोड़ रुपये पर आ गया। बता दें कि शेयर बाजार में बीमा कंपनी की बेहद धीमी शुरुआत हुई थी। आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसकी 9 प्रतिशत की छूट पर लिस्टिंग हुई थी। फिर भी, यह बाजार पूंजीकरण के बाद पांचवीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध फर्म बन गई, जिसका बाजार पूंजीकरण 5.70 लाख करोड़ रुपये था।