सुनील ग्रोवर ने साझा किये हार्ट सर्जरी के बाद के अनुभव
सुनील ग्रोवर के लिए इस साल की शुरुआत काफी मुश्किल से हुई। इस साल उनकी कई हार्ट सर्जरी हुई। सुनील की सर्जरी की जब खबर आई थी तब उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। सभी सोशल मीडिया पर सुनील को मैसेज भेज रहे थे। वहीं कई फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की। अस्पताल से घर आने के बाद सुनील ने फैंस के लिए स्पेशल पोस्ट भी किया था। अब सुनील ने अपनी हार्ट सर्जरी को लेकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब वह आईसीयू में थे तब उनके मन में क्या चल रहा था। सुनील ने ये भी कहा कि वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि वह ठीक हो गए।
बता दें कि सुनील, फरवरी में मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हुए थे। उनकी बायपास सर्जरी हुई थी। इतनी बड़ी बीमारी से ठीक होने पर सुनील ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘इंडस्ट्री में ये कॉमन है कि यहां गुड लुक्स की रिक्वायरमेंट्स देखी जाती हैं वहीं लाइफ के बेसिक्स भूल लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद भी सच्चाई को भूल गए थे और अपने रोज के काम, कमिटमेंट्स में बिजी हो गए थे। लेकिन अब मुझे ये एहसास हो गया है और ये बहुत ही जरूरी है।’
‘अगर आप जब चाहें पानी पी सकते हैं तो आप खुशनसीब हैं। अगर आप बेड पर खुड बैठ सकते हैं तो आप खुशनसीब हैं। अगर आप बिना किसी की मदद के खुद बाथरूम में ट्रैवल कर सकते हैं तो आप खुशनसीब हैं।’
सुनील ने आगे कहा, ‘जब आप आईसीयू में होते हैं और हर छोटी-छोटी चीज के लिए दूसरों की मदद लेते हैं जिन्हें आप बाकी दिन नजरअंदाज करते थे तो तब आपको लगता है कि आप पहले कितने खुशनसीब थे। जब आपको ये एहसास होता है तो तब ये फेम, करियर, पैसा बोनस जैसा लगता है। इस एक्सपीरियंस के बाद मैं सबसे यही कहना चाहूंगा कि आप सब अपनी सेहत का ध्यान रखें। जो हमारे पास है उसको मानें और प्यार से रहें।’
बता दें कि सुनील, क़मेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो को लेकर काफी पॉपुलर हैं। इसके अलावा वह फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वह अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक और सलमान खान की फिल्म भारत में भी काम कर चुके हैं। अब सुनील, फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में हैं।