गृहमंत्री अमित शाह दे इस्तीफा : अजय राय
दिल्लीः वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय ने कश्मीर में लगातार हो रही हिंसा पर सवाल उठाते हुए गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है। कहा कि कश्मीर में आम लोग आतंकवादियों के हाथों मारे जा रहे हैं और देश के गृहमंत्री फिल्म प्रमोशन और आईपीएल मैच देखने में व्यस्त हैं। कहा कि भाजपा ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है। उन्होंने कहा कि झूठ और भ्रामक प्रचार के जरिए अपनी कुर्सी चमकाने का नाटक भाजपा बन्द करे।