नॉर्वे शतरंज में विश्वनाथ आनंद ने चीन के वांग हाओ को हराकर दर्ज की लगातार तीसरी जीत

दिल्ली : भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद का नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के क्लासिकल वर्ग में जीत का सिलसिला बरकरार है। उन्होंने तीसरे दौर में चीन के वांग हाओ को हराकर तीसरी जीत दर्ज की है। 52 साल के आनंद ने शुक्रवार को तड़के आर्मागेडोन (सडन डेथ) में यह मुकाबला जीता, चूंकि निर्धारित समय तक 39 चालों के साथ मैच ड्रॉ हो गया था। बाद में आंनद ने 44 चालों में हाओ को हराया। और अब उनके 7.5 अंक हो गए हैं। आनंद तीसरी जीत के साथ ही 7.5 अंक के साथ टॉप पर हैं। अमेरिका के वेसले सो छह अंक लेकर दूसरे और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन साढे़ पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। इससे पहले आनंद ने क्लासिकल वर्ग में खेले सभी मैच जीत लिए हैं। उन्होंने फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को हराया था।

पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने क्लासिलक वर्ग से पहले मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन मैगनस कार्लसन को ब्लिट्स (शतरंज का सबसे छोटा फॉर्मेट) में हराया था। वे दोनों सातवें राउंड में आमने-सामने थे। इस जीत के साथ ही आनंद ने चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया। इस चैंपियनशिप में दुनिया के टॉप-10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker